दोस्ती मुझसे है और प्यार कोई है ना

 मसला ये है भी है की हड़ताल नहीं कर सकते 
एक तेरा ही नंबर है मेरी कॉल लिस्ट में
एक तेरा ही नंबर है जिस पे हम कॉल नहीं कर सकते ||

 


जानते थे इश्क़ धोका हैं 
मगर क्या कीजिये ,
अकल ने तालीम दी थी
दिल ने जाहिल कर दिया || 



तेरी खुसियो का सबब यार कोई और है ना 
 दोस्ती मुझसे है और प्यार कोई है ना, 
तू मेरे आँशु ना देख और फखत इतना बता  
जो तेरे हुस्न पे मरते है बहुत से होंगे,
पर तेरे दिल का तलबगार कोई और है ना ||


इक राज मोहब्बत का सीने में छुपाया है ,
इजहार लबो पर है दिल कह नहीं पाया है ,
शर्मायी सी नजरो का समझो तो इशारा तुम , 
झुकती हुई पलकों ने फिर तुझको बुलाया है ,
इक राज मोहब्बत का सीने में छुपाया है ||



हम है के फर्ज निभाने मे लगे है ,
कुछ लोग मगर दिल को दुखने में लगे है ,
पता करो हाथ उन्ही का तो नहीं था ,
जो लोग यहाँ आग बुझाने में लगे है ||

Post a Comment

4 Comments

दोस्तों कमेंट करके बताये कैसी लगी शायरी !