तो क्या ये तय है तुझे उम्र भर नहीं मिलना,
तो फिर ये उम्र ही क्यों तुझ से अगर नहीं मिलना।
हम वो है जो खुदा को भूल गए है,
तुम मेरी जान किस गुमान में हो |
हमने उसको दिल दिया😎😀
जबकि उसे जरुरत दिमाग की थी |
हमारा मसला ये है की हम
शाम होते ही खुद को फरार चाहते है
बिछड़ने वाले तुझे पहले ही बताया था
हम किसी भी सख्स को बस एक बार चाहते है।


.jpg)

0 Comments
दोस्तों कमेंट करके बताये कैसी लगी शायरी !