मोहब्बत का नतीजा
Dard Bhari Shayari, shayari, dard bhari zindagi hindi, sms dard bhari shayari hindi 140, अपना दर्द शायरी, bahut dard shayari, dard bhari shayari download, प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में|
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच
तो लिया होता के टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता |
मोहब्बत का नतीजा
दुनिया में हमने बुरा देखा
जिन्हे दावा था वफ़ा का
उन्हें भी हमने बेवफा देखा |
फूल सबनम में डूब जाते हैं
झख्म मरहम में डूब जाते हैं
जब आते है खत तेरे
हम तेरे ग़म में डूब जाते हैं||
जिंदगी है सफर का सिलसिला
कोई मिल गया कोई बिछड़ गया
जिन्हे माँगा था दिन रात दुआ में
वो बिन मांगे किसी और को मिल गया |
आखों में आ
जाते है आँसू
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है
ये मोहबत भी क्या चीज है यारों
जिस से करते है उसी से छुपानी पड़ती है|
क्या हूँ मैं और क्या समझते है
सब राज नहीं होते बताने वाले
कभी तन्हाइयो में आकर देखना
कैसे रोते है सबको हँसाने वाले||
न हम रहे दिल लगाने के काबिल
न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल
लगा उसकी यादों का जख्म दिल पर
न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल |
नींद से क्या सिकवा
जो आती नहीं रात भर
कसूर तो उसके चेहरे का है
जो सोने नहीं देता रात भर
एक वक़्त था जब वो
मजाक में भी रूठने नहीं देता था
और अब रूठ भी जाऊ
तो परवाह नहीं करता |
हम तो जोड़ना जानते है
तोडना सीखा ही नहीं
खुद टूट जाते है अक्सर
लेकिन किसी को छोड़ना
सीखा ही नहीं |
आज अचानक कोई मुझसे
लिपट कर बहुत रोया
कुछ देर बाद एहसास हुआ
ये तो मेरा ही साया है |
तेरे गुरुर को देख कर
तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने
जरा हम भी तो देखें
कौन चाहता है
तुम्हे हमारी तरह |

1 Comments
sach much bahot hi acchi hai
ReplyDeleteदोस्तों कमेंट करके बताये कैसी लगी शायरी !