तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा

hindi shayari,shayari,romantic shayari,dosti shayari,love shayari in hindi,sad shayari in hindi,dard bhari shayari,motivational shayari,attitude shayari in hindi,best shayari,shayari photo,love shayari in english,love poetry in urdu,love shayari in hindi for girlfriend,shayri for love,mohabbat shayari,new shayari,shayari image,heart touching shayari,pyar bhari shayari,sad shayari in english,emotional shayari,romantic shayari in hindi, sad love shayari, two line shayari in hindi on love shayri sad love story in hindi whatsapp status shayari.



इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाए,
वह सारी खुशियां जो मेरी है।



मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम||




तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा 
तू जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा 
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जो की ही नहीं 
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा|





दिल की आवाज़ को इश्क़ कहते है 
झुकी निगाहों को इश्क़ कहते है 
सिर्फ जुबान से कहने से ही इश्क़ मोहब्बत नहीं होती 
ख़ामोशी से मुस्कुराने को भी इश्क़ कहते है|



तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ  
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूँ  
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी 
ये पास आकर बताना चाहता हूँ। 





चाहत तेरी पहचान है मेरी 
मोहब्बत तेरी शान है मेरी 
होके जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा 
तू तो आखिर जान है मेरी|





जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है 
हाथ में किसी का हाथ ही काफी है 
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता 
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है |




Post a Comment

0 Comments