Best Love shayari in Hindi | True Love Shayari |

Love Shayari | Love Shayari In Hindi | Best Love Shayari | Couple Love Shayari | Lover Shayari | Love Shayari 2022 | Love Shayari in English | Love Shayari for gf | Shayari images



 तुझ पे बिंदी आज कुछ ज्यादा ही जच रही थी
पुरे ज़माने की नजर से भले ही तू बच रही थी
पर हमारी नजर बस वही पे अटक रही थी
किसी ने सही ही कहा है
की बिंदी सब कुछ अटका सकती है
किसी की बात भी किसी के जज्बात भी |


सदा के जैसे बिखर जाऊ और सुनाई भी ना दू
मैं इतना तेरे करीब आउ के दिखाई भी ना दू
चाहता हु के मैं भी हवा सा बन जाऊ
के तुझको छूता रहु और दिखाई भी ना दू| 



जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क।


सफर सुहाना जो तुम साथ हो,
रहूँ दीवाना जो हाथों में हाथ हो
नहीं रही कोई आरज़ू दिल में,
जबसे मान लिया हमने मेरे पास तुम हो|



सुकून का वो एक पल चाहिए,
एक पल को ही सही तू मेरे पास हो
मुझे बस वो एक लम्हा चाहिए। 


महकती हो ऐसे अरे यार कली हो क्या
बेफ़ज़ूल मुस्कुरा रही, इश्क़ मै जली हो क्या| 



खिले हैं गुल यहाँ, खिल के बिखरने को,
मिलते हैं दिल यहाँ, मिल के बिछड़ने को। 



Post a Comment

0 Comments