Attitude shayari in hindi, Attitude shayari with images, Attitude shayari dp, attitude shayari for whatsapp status, attitude shayari download.
हमने चार दिन खबर नहीं ली तो खैरियत
पूछने में अहमियत घाट गई तुम्हारी
अकड़ को पकड़ क चलते बनिए
खुद की इज्जत पहली मोहब्बत है हमारी ||
याद तो तेरी आती रहेगी
में याद नहीं करूँगा
तू जा बसा ले घर अपना
में कभी गिला सिकवा नहीं करूँगा ||
बहुत कुछ जानके जाना है तुमको
बड़ी मुश्किल से पहचाना है तुमको।
मुझे जो तुम समझते हो गलत है
किसी दिन ये भी समझाना है तुमको।।
जरा गौर से देख जमाना जवान है
अपने रूप पर गुरुर मत कर पगली
सूरज ढल जाता है तू तो चीज ही क्या है।।
तेरी साजिश से कुछ नहीं होगा
मेरी नियत मेरा मुकाम रोकेगी
वादा रहा इस दुनिया से
जिस दिन मरेंगे
मौत भी सलाम ठोकेगी।।
सलीका कहा आता है इन्हे बोलने का
जो दिल में आये बोल देते है
और दरवाजे पर पहरेदार तुम चाहे चार लगा लेना
कोई फायदा नहीं हम इशारो से खिड़की खोल देते है ||
हम उनके कभी नहीं होते
जो हर किसी के हो जाते है ||
वैसे तो काफी शरीफ हु मैं
और में अपनी शराफत भूल जाता हूँ
जब लोग अपनी औकात भूल जाते है ||
किसी की मजबूरी का इतना भी फायदा मत उठाओ
की जब उसकी ख़ामोशी टूटे तो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे।।
बहुत कमाल का हुनर है मुझमे लिखने का
में दो शब्दों में तुम्हारी औकात लिख सकता हूँ।।
कुछ लोग मेरी बुराई करते रहते है
उन्हें लगता है मैं उन्हे छोड़ दूंगा
मन शरीफ हूँ लेकिन शंकी भी हूँ
जिस दिन पकडूँगा उस दिन
घमंड और मुँह दोनों तोड़ दूंगा।।
2 Comments
I am impressed by your blog post. I love that you are giving good information to the audience about this. It is clear that you are a huge fan of this blog, and you are always striving to provide great content for the people who visit your blog. गैंगस्टर शायरी, SMS और Status
ReplyDelete❤
Deleteदोस्तों कमेंट करके बताये कैसी लगी शायरी !