Love Shayari In Hindi
Love Shayari : Hey guys here i have posted love shayari image In hindi with beautiful love shayari images Lovely Shayari there is tremendous love shayari photo. You will not find such Love Shayari Image Hd anywhere else. Read it and you will know This is specially designed for you with love shayari images My loving friends here is the best love shayari in hindi for you. I Hope you like this Love Shayari post.
घर से बाहर कॉलेज जाने के लिए ,
वो नकाब में निकली ,
सारी गली उसके पीछे निकली |
इंकार करते थे वो हमारी मोहब्त से ,
और हमारी ही तस्वीर उसकी किताब से निकली ||
दिल पे क्या गुजरी वो अनजान क्या जाने ,
प्यार किसे कहते है वो नादाँ क्या जाने |
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का ,
कैसे बना था घोसला वो तूफ़ान क्या जाने ||
जिंदगी में बार बार सहारा नहीं मिलता ,
बार बार कोई जान से प्यारा नहीं मिलता ,
है जो पास उसे संभाल के रखो ,
खो कर वो दोबारा नहीं मिलता ||
मेरे वजूद में काश तू उतर जाये,
में देखु आइना तो तू नजर आये।
तू हो सामने तो वक़्त ठहर जाये,
ये जिंदगी तुझे यु ही देखते बीत जाये।।
इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया ,
हर खुशी से हमें अनजान कर दिय।
हमने तो कभी नहीं चाहा की,
कोई हमें प्यार करे,
लेकिन आप की एक नजर ने हमें नीलाम कर दिया।।
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं ,
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं।
लोग कहते है की हम पत्थर दिल है ,
लेकिन पत्थरो पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं।।
ऐ काश कोई खुशियों की दूकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती,
खरीद लेता आपकेलिए हर एक खुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।
अपनी जिंदगी में तेरी जरुरत देखीं है,
तेरी आखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखीं है,
उतनी बार खुद को भी नहीं देखा होगा,
जितनी बार हमने तेरी सूरत देखीं है।।
जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,
अक्सर लोग रिश्ते बनाकर छोड़ दिया करते है,
जो जिंदगी भर साथ निभाये वो साथ है हम।
बहारें जब आती है तब फूल खिल जाते है,
इश्क़ जब जवां हो तो दो दिल मिल जाते है,
इश्क़ की राह भी बहुत अजीब होती है,
आखों से लफ्ज बयां होते है और हॉट सिल जाते है।










0 Comments
दोस्तों कमेंट करके बताये कैसी लगी शायरी !