दोस्ती शायरी

 सभी दोस्तों का आपकी इस साइट पर स्वागत है।  यहाँ हम रोज नई नई शायरी लेकर आते रहते हैं जैसे की Friends Shayari, Best friend shayari, friendship dosti shayari, shayari for friend, jigri yaar,  dosti shayari, emotional shayari in hindi for friendship, dost shayari 2 line Dosti shayari image.


वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त

पर असली मजा तो तब है जब वक़्त बदल जाये 

और यार ना  बदले|

www.shayarisunn.blogspot.com


दोस्ती मे दूरियाँ तो आती रहती है 

फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है 

वो दोस्त ही क्या जो  नाराज न हो 

पर सच्ची दोस्ती दोस्त को मना ही लेती हैं |



आपकी  पलकों पर रह जाये कोई


आपकी सांसों पर नाम लिख जाये कोई |



चलो  वादा रहा भूल जाना हमें 


अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई |



छोटे से दिल में गम बहुत है
जिंदगी में मिले गम बहुत हैं |
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमें 
कम्भख्त दोस्तों की दुवाओ में दम बहुत है |



गुनगुनाना तो तक़दीर में लिखवा लाये थे 
मगर खिलखिलाना  तो दोस्तों से तोहफे में मिल गया 


नफरत को हम प्यार देते है 

प्यार पे खुशियां वार देते है|

बहुत सोच समझ हमसे कोई वादा करना 

ऐ दोस्त क्योंकि हम वादे पर 

जिंदगी गुजार देते हैं|| 



लोग रूप देखते है हम दिल देखते है 


लोग सपने देखते है हम हक़ीक़त देखते है |


लोग दुनिया में दोस्त देखते है 


हम दोस्ती में दुनिया देखते है |



तू दूर भी है मुझसे और पास भी है 
मुझे तेरी कमी का एहसास भी है |
दोस्त तो हमारे हजारो इस जहाँ में 
पर तू प्यारा भी है और ख़ास भी है ||



गुनाह करके सजा से डरते है 


जहर पीके दवा से डरते है |


दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं


 
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है ||



Post a Comment

0 Comments