वो नादाँ है यारो अपना हाथ जला लेगी।।

Sad Shayari is the best option to express your inner sadness on social networks. Here we are having a large collection of Sad Shayari in Hindi on this page. You can choose or select all type of Shayari according to your mood.

There is much reason for getting upset. And the best way to get relief of these heart burdens is by reading the sad poem, Sad Shayri, and sad SMS. You can find a huge number of sad quotes with images on this page.  here we have come with a large collection of Sad Shayari with quotes and images.Hindi sad shayari, sad shayari images, dard bhari shyarai.



वो बेवफा हमारा इम्तेहान क्या लेगी,

मिलेगी नजरो से नजर तो झुका लेगी। 

उसे मेरी मौत पर दिया में जलाने देना,

वो नादाँ है यारो अपना हाथ जला लेगी।। 


मोहबत का नतीजा,

हमने बुरा देखा है |

जिसने किया था वडा वफ़ा का,

उसे भी हमने बेवफा देखा है ||


तेरा दिल उदास क्यों है,

तेरी आखों में प्यास क्यों है, 

जो छोड़ गया तुझे मझधार में | 

उससे मिलने की आस क्यों है,

जो दे गया दर्द जिंदगी भर का, 

वही तेरे लिए ख़ास क्यों है ||


आज हम उनको बेफवा कह कर आये है,

उनके खतो को पानी में बहाकर आये है |

कोई निकल न ले उन्हें पानी से, 

इसलिए पानी में भी आग लगा कर आये है ||  



में तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती,

में जवाब बनता अगर तू सवाल होती |

सब जानते है में नशा नहीं करता,

मगर में पी लेता अगर तू शराब होती ||



पत्थर की दुनिया जज्बात नहीं समझती, 
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती |
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है. 
पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समझती ||



मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला,
हम खोजते रहे मगर ठिकाना न मिला |
लो आज फिर चली गई जिंदगी नजरों के सामने से,
और उसे रोकने का कोई बहाना न मिला ||


तुझसे दोस्ती करने का हिसाब न आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब न आया | 
हम तो जागते रहे तेरे ही ख्यालो में,
और तुझे सो कर भी हमारा खवाब न आया ||



दर्द दे कर इश्क़ ने हमें रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमें भुला दिया |
हम तो उनकी यादों में जी लेते थे,
मगर उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया ||



 वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नहीं |
किसी की खुसियो के चुप लिए हु,
पर तू ये न समझना की मुझे दुखता नहीं ||



 

Post a Comment

0 Comments