तू हजार बार रूठे तो मना लेंगे तुझे, मगर देख प्यार में कोई दूसरा शामिल न हो |

 Read here best Romantic Shayari in hindi expressing love sentiments of a lover's heart. Share these Romantic Shayari as a Sms or status. Latest Romantic Shayari in hindi, romantic shayari images, whatsapp status romantic shayari.





तू हजार बार रूठे तो मना लेंगे तुझे,

मगर देख प्यार में कोई दूसरा शामिल न हो |


हमें कहाँ मालूम था की इश्क़ क्या है 

बस एक तुम मिले और जिंदगी इश्क़ बन गई 




सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा 

जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा



न जाहिर हुई तुमसे,

और न ही बयां हुई हमसे | 

बस सुलझी हुई आखों में,

उलझी रही मोहब्बत ||


सब कहते है की जिंदगी में, 

एक बार प्यार करना चाहिए | 

लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार, 

प्यार करने को दिल चाहता है ||


तू मोहब्बत नहीं इबादत है मेरी,

तू जरुरत नहीं जीने की आदत है मेरी |

बन गया हु तेरी यादों का कैदी,

अब तो बस तू ही जमानत है मेरी ||


तुमसे मिलने के बाद नाराज है मेरा भगवान,

क्योंकि में उनसे कुछ मांगता ही नहीं |


कौन कहता है की प्यार बर्बाद करता है,

प्यार निभाने वाले मिल जाये तो,

दुनिया याद करती है |



न चाँद की चाहत है 

न तारों की फरमाइस

हर पल में हो तू मेरे साथ

बस यही है मेरी ख्वाइश 


तुम उलझे रहे हमें आजमाने में। 

और हम हद से गुजर गए तुम्हे चाहने में।। 



Post a Comment

1 Comments

दोस्तों कमेंट करके बताये कैसी लगी शायरी !