Attitude Shayari

 Attitude Shayari in Hindi :- Attitude Shayari के इस बेस्ट Shayari Collection में आपका स्वागत है दोस्तों, अगर आप अपने Facebook या Whatsapp के लिये Attitude Shayari खोज रहे हैं तो यह पोस्ट ख़ास आपके ही लिये है, हम यहाँ पर Attitude Hindi Shayari का बेहतरीन कलेक्शन हिंदी में इमेजेस के साथ साझा कर रहे हैं |Attitude Shayari in Hindi, Attitude Shayari Images,Single Boy Attitude Shayari.


माना की ओरो के मुकाबले🚓🚗, 

कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने। 

पर खुश हु खुद को गिरा के, 

कुछ उठाया नहीं  मैंने।।🕴



अपना भला कौन क्या बिगाड़ेगा,

अपनी तो किस्मत उसने लिखी हैं,

जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। 



लोगो ने हमें सिर्फ काम के लिए,
इस्तेमाल किया हैं। 
क्योंकि उनका काम था,
और हमारा नाम था।।  



जनता हु मै कहाँ तक उड़ान है इनकी 
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये |



बाकि लड़को के नाम प्रेम पत्र 
लिखे जाते हैं,
और  हमारे नाम FIR,
लिखी जाती हैं ||


डूब जाये आसानी से 
मै वो कस्ती नहीं  
मिटा सको तुम मुझे 
ये तुम्हारे बस की बात नहीं 





सुन बे छोरी मेरे पास  ऐटिटूड है 
तेरे बाप का पैसा नहीं जो खत्म हो जाये





अपनी कमजोरी का जिक्र कभी मत करना
क्योंकिलोग कटी पतंग को जमके लूटते है





दिल का अच्छा हु इसलिए सब कुछ यह लेता हूँ, 
अगर तमाशा करने लगे तो जिंदगी छोटी पड़ जाएगी |








Post a Comment

0 Comments